Total Pageviews

Wednesday, June 14, 2017

इस दिशा में घडी लगाने से होता हैं भारी नुकसान

हर व्यक्ति के घर में घडी तो होती हैं। किसी के घर में बड़ी तो किसी के घर में छोटी घडी होती हैं। सामान्तया कोई व्यक्ति घर में घडी उस जगह लगाता हैं जहाँ से घडी देखने में आसानी हो। लेकिन क्या आपको पता हैं कि घडी लगाने की दिशा भी वास्तु के अनुसार शुभ-अशुभ होती हैं। घडी के बारे वास्तु बहुत कुछ कहता हैं। ऐसा भी माना जाता हैं कि किसी को भी उपहार में कभी भी घडी नही देनी चाहिए। ऐसा करने से आप उसे अच्छे समय के साथ-2 बुरा समय भी तोहफे में दे रहे हैं।



Image: Google



भारतीय वास्तु शास्त्र और चीन के फेंग शुई के अनुसार घडी को कभी भी घर की दक्षिण दीवार पर नहीं लगाना चाहिए। घडी को दक्षिण दिशा में लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रवेश होने लगता हैं और सकारात्मक ऊर्जा कम होती जाती हैं। वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता हैं। और यम म्रत्यु का देवता हैं। इसी कारण दक्षिण दिशा में घडी कभी नहीं लगानी चाहीये।

इसके साथ ही घर में कभी भी बन्द घडी को नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जाओं का ठहराव हो जाता हैं और नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती हैं। इसके साथ ही वास्तु के अनुसार घर के दरवाजे पर भी घडी नहीं लगनी चाहिए। आप दक्षिण दिशा में कुछ लगाना चाहते हैं तो आप घर के मुखिया की तस्वीर लगा सकते हैं। और भी इसी तरह की पोस्ट के लिये हमे फॉलो करना ना भूलें।

Funny Jokes

"संता : आज इतनी ठंड क्यों है ?

बंता : सूरज नही निकला ना
संता : क्यों नही निकला ?
बंता : उसकी मम्मी ने नही निकलने दिया ।
बोली कि ठंड में कहाँ जायेगा, पड़ा रह कम्बल में, फालतू की आवारागर्दी करेगा ?"


"गब्बर सिंह अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया
और नर्स से बोला : अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है...
और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुई है...
इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों जुडवा हो जाते हैं…
और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली : सर बधाई हो, सलाद हुआ है "


"व्हाटसआप आया तो SMS खत्म
यू ट्यूब आये तो विडिओ खत्म
स्काइप आया तो ISD कॉल खत्म
अमेज़न आया तो बाजार की खरीदारी खत्म
फेसबुक आया तो रियल लाइफ खत्म
सबसे खास पॉइंट तो अब है, राहुल गांधी और केजरीवाल आये तो सन्ता और बन्ता खत्म |"


"यमराज ( संता से ) : तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है ?
संता : हाँ है |
मैं मनमोहन सिंह को नरेंद्र मोदी की शादी में सलमान खान की पत्नी से बात करते हुए देखना चाहता हूँ |"

हाथ-पैर बांध कर बेहद ही खौफनाक तरीके से लड़की को जला दिया जिंदा

नई दिल्ली: बिहार में एक दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला जहां बोचहा गांव के दो युवकों ने नौंवी कक्षा आकांक्षा की एक छात्रा के हाथ-पैर बांध कर जिंदा जला दिया। मंगलवार की रात छात्रा का पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस
बताया जा रहा है कि सुनील कुमार का अपने पड़ोसी नंदू राय के साथ विवाद चल रहा था। विवाद के क्रम में ही नंदू राय के पुत्र अमित कुमार ने घर में आकांक्षा को अकेला पा कर उसके हाथ-पैर बांध कर और मिट्टी तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया। आकांक्षा के परिजनों ने बताया कि गांव की ही एक लड़की को लेकर आरोपी अमित कुछ दिन पूर्व लेकर भाग गया था, और इस मामले को लेकर उन्होंने इसका विरोध किया था। इसी को लेकर गुस्साये आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अब लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

जंग की बात करने वालों के हाथ में बंदूक थमा दो, सरहद पर भेज दो – सलमान खान

मुंबई ( 14 जून ) सलमान खान ने फिल्म ट्यूबलाइट के प्रोमोशन के दौरान दिया बड़ा बयान। सलमान का  कहना है कि जंग नहीं होनी चाहिए।  भारत-पाकिस्तान के बीच भी युद्ध से कोई रास्ता नहीं निकलेगा। दोनों ही देशों में जो लोग जंग का ऐलान करते हैं, सबसे पहले उनके हाथों में बंदूक देकर उन्हें कहना चाहिए की पहली गोली आप चलाएं, ऐसे में उनके हाथ-पैर कांप जाएंगे और जंग नहीं होगी। अपनी फिल्म ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में  जुटे सलमान खान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जंग पर बात। इस दौरान भारत-पाकिस्तान के तल्ख रिश्ते से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जब भी जंग होता है दोनों तरफ के लोग मरते हैं। बाद में शहीद जवानों का परिवार बिना अपने बेटे, पति और पिता के अनाथ हो जाता है। मुझे लगता है इस मामले में जंग का ऑर्डर करने वालों को सामने खड़ा कर देना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए ये लो भाई बंदूकें पकड़ो और पहले आप लड़ो। ऐसे में लड़ने से पहले ही उनके हाथ और पैर कांपने लगेंगे और एक दिन के अंदर यह युद्ध बंद हो जाएगा। इसके बाद टेबल में आमने-सामने बैठ कर बातचीत होगी । सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट 23 जुलाई को रिलीज हो रही है। ट्यूबलाइट भारत चीन युद्ध पर आधारित फिल्म है।

पाकिस्तान में रमजान के दौरान बढ़ी "सेक्स" की भूख, गूगल पर सबसे ज्यादा किया जा रहा सर्च

पाकिस्तान में रोज़े के दौरान इंटरनेट पर सेक्स खोजने का पैटर्न सबसे अलग हुआ बड़ा खुलासा !  पाकिस्तान एक ऐसा देश है जब भी कोई अलग तरह की खबर आती है वो पाकिस्तान से ही होती है. और ये बात तो सभी जानते हैं कि पाकिस्तान एक मुस्लिम राष्ट्र है. लेकिन अब जो खबर आपको हम बताने जा रहे हैं उसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो पोर्न फ़िल्में अलग-अलग तरह की खोजने में सबसे आगे है.  इस समय रमजान का महिना चला हुआ है जो की मुस्लिम समुदाय में बहुत पाक महिना माना जाता है. जैसा की सभी जानते हैं रमजान के महीने में कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की बुरी चीज़ों से बचना चाहिए. जो भी मुस्लिम रोजा रखते हैं ना तो उन्हें बुरा सोचना होता है और ना ही ऐसा कुछ बुरा देखना होता है.यानि कुल मिलकर सारी मोहा माया से इन दिनों मुसलमानों को दूर रहना होता है.  लेकिन सबसे बड़ा सवाल जो आज हमारे मन में आया है इस खबर को देखने के बाद आपके मन में भी आएगा कि ये सभी चीज़ें रात को इफ्तार के बाद जायज़ होती हैं? रोज़ेदार अपने रोज़े के दौरान सेक्स भी नहीं करते हैं? लेकिन इफ्तार होने के बाद अगली सहरी तक ये सब किया जा सकता है?  ये सवाल इसलिए क्योंकि इन आंकड़ों को देख तो यही लगता है की ये सब जायज है.    पाकिस्तान एक मुस्लिम राष्ट्र है और सबसे ज्यादा कट्टरपंथी पाकिस्तान में ही पाए जाते हैं जो अपने धर्म के प्रति बहुत ही ज्यादा कट्टर होते हैं.लेकिन इन आंकड़ों को देख तो यही लगता है कि वो सब सिर्फ एक दिखावा है.रमजान का महिना एक पाक महिना है लेकिन इसका असर पाकिस्तानी मुसलमानों पर होता तो नहीं दिख रहा.इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली ‘नापाक’ चीज़ों में कमी आएगी इस पाक महीने में ये हम सोच रहे थे लेकिन ऐसा तो कुछ भी नहीं है. इस बात को जानने के लिए सहारा लिया ‘गूगल ट्रेंड्स’ का. और बड़े मज़ेदार रिज़ल्ट सामने आए हैं.      पाकिस्तान के मुसलमानों की पोल खोलता ये विडियो आप इस वीडियो में में साफ़-साफ देख सकते हो कि जब से रमज़ान शुरू हुआ है, पकिस्तान में ‘सेक्स’यानि sex शब्द एक पैटर्न के अनुसार सर्च किया जा रहा है और ये पैटर्न समय के हिसाब से तय हुआ है.     पैटर्नानुसार देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में शाम 7.30 से लाइन ऊपर जाती है और आधी रात तक ये लाइन ऊपर ही रहती है.यानि 1.30 बजे के बाद ये लाइन निचे आती है क्योंकि इस समय लोग आराम करना चाहते हैं.पर आपको हैरानी होगी कि देर रात यानि सुबह से पहले एक बार फिर ये लाइन ऊपर जाने लगती है. यहां जनता सहरी के लिए तैयारी करना शुरू करती है और ये आखिरी मौका होता है ‘गन्दी बात’ कर सकने का. ये लाइन उठती है और सुबह 6.30 तक जाती है.  और सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें जरा भी कमी नहीं आती है,ये हर दिन ऐसे ही सर्च किया जाता है.आपको बता दें कि पाकिस्तान वैसे भी सबसे आगे ही रहा है पोर्न विडियो सर्च करने में ये एक रिपोर्ट में खुलासा हो चूका है.  एक नज़र रमज़ान और नॉन-रमज़ान महीनों में ‘सेक्स’ शब्द के सर्च पर.    आपको बता दें कि 25 मई से रमज़ान शुरू हुए थे और उस दिन ही सबसे ज्यादा गिरावट आई थी इस सर्च में. रमजान के पहले 3 दिनों में इस सेक्स सर्च में गिरावट रही और फिर एक बार इसमें तेज़ी आई. आपको बता दें कि ये तेज़ी आती ही जा रही है. यानी कम समय में भी सर्च किया जा रहा है .